राजधानी में असहाय कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क इलाज मुहैया कराया जा रहा है। वहीं, चिकित्सक भी मरीजों को बेहतर इलाज कर स्वास्थ्य होने के बाद उन्हें घर भेज रहे हैं।
राम सागर 100 शैय्या सयुंक्त चिकित्सालय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक और कोविड-19 कमांड सेंटर के नोडल अधिकारी सुमित महाराज ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इच्छानुसार असहाय मरीजों के लिए ‘रेमडेसिविर इंजेक्शन‘ जो प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध कराया गया है।
शिवपाल यादव ने सैफई में बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को पुनः चलवाने की उठाई मांग
उनकी मंशा है कि गरीबों को निःशुल्क इलाज कराया जाये और उन्हें उपचार कर स्वास्थ्य होने के बाद घर भेजा जाये। उनके इस निर्देश के क्रम में हमारा चिकित्सालय सतक प्रयत्नशील है।
उनके द्वारा भेजे गए इंजेक्शन रेमडेसिविर द्वारा भर्ती असहाय मरीजों का उपचार किया। उन्हें स्वास्थ्य करके घर भेजा जा रहा है। वर्तमान में भी हमारे यहां असहाय मरीजों का इलाज किया जा रहा है।