Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार कोविड केयर फंड के पैसे का हिसाब दे : लल्लू

अजय कुमार लल्लू ajay kumar lallu

अजय कुमार लल्लू

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कोरोना महामारी के समय योगी सरकार पर लापरवाह और संवेदनहीन रवैये का आरोप लगाते हुये सवाल किया कि सरकार बताये कि कोविड केयर फंड का पैसा इस मुश्किल समय में कहां खर्च किया जा रहा है।

श्री लल्लू ने रविवार को जारी बयान में कहा कि सरकार के उदासीन रवैये की वजह से लोग कोरोना महामारी से निजी तौर पर अपनी क्षमता से लड़ रहे है। प्रदेश की जनता को सबसे ज्यादा सहयोग करने की जरूरत थी, उस समय योगी सरकार ने अपना भ्रष्टाचार का चेहरा उजागर किया है।

उन्होने कहा कि पिछले साल अप्रैल में सरकार ने कोविड केयर फंड का बनाया था जिसमें आम आदमी का पैसा, विधायकों की विधायक निधि, सरकारी कर्मचारियों/अधिकारियों और प्रदेश के व्यापारी वर्ग से मोटी रकम इस फंड में जबरदस्ती जमा कराया गया। विधायक निधि को एक साल के लिये सस्पेंड कर 2020-21 की विधायक निधि का पैसा, मंत्रियों और विधायकों के वेतन में से 30 प्रतिशत वेतन की कटौती का पैसा आदि कोविड केयर फंड में जमा कराया गया बताया गया कि इसका उपयोग महामारी से लड़ने में किया जाएगा।

तेज रफ्तार BMW डिवाइडर से टकराई, RSS प्रांत संघचालक के बेटे की दर्दनाक मौत

महामारी से लड़ने के लिये बनाये गये इस फंड का कोरोना के दूसरी वेब के समय मे कुछ पता नही है| इस फंड का पैसा इस मुश्किल समय में कहां खर्च किया जा रहा है| प्रदेश में लोग ऑक्सीजन, दवाई और स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं के अभाव में दम में तोड़ रहे है ऐसे में यूपी कोविड केयर फंड का पता नही। सरकार ने अबतक इस फंड में कितने पैसे जमा हुये, कितना पैसा किस मद में किस माध्यम से खर्च हो रहा है। सरकार नही बता रही है|

उन्होने कहा कि जुलाई 2020 तक यूपी कोविड-केयर फंड में विभिन्न स्रोतों से 412 करोड रुपए जमा हुए इसकी जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने एक प्रश्न के जवाब में लिखित उत्तर में दी। 412 करोड़ में 252 करोड़ विभिन्न कार्यों पर खर्च किए गए इनमें 169.75 दवाएं लेने व चिकित्सा उपकरण और ढांचागत सुविधाएं खरीदने में और प्रवासी श्रमिकों को एक हजार दिए जाने में 83.07 खर्च किए गए। बाकी शेष 160 करोड़ रुपये कहाँ गए उसका आज तक पता नहीं और ना ही इसका जवाब सरकार ने आज तक दिया।

ट्रैक्टर-ट्रॉली पर हाइटेंशन तार टूटकर, दो सगे भाई समेत तीन की मौत

श्री लल्लू ने कहा कि जुलाई 2020 के बाद भी जो धनराशि यूपी कोविड-केयर फंड में जमा हुई उसका भी कोई हिसाब किताब आदित्यनाथ सरकार की तरफ से सार्वजनिक नही किया गया। जिस पैसे का उपयोग लोगों की चिकित्सीय चिकित्सा में किया जाना था उस पैसे का बंदरबांट हुआ, आज उसका नतीजा यह है कि जब दूसरी लहर कोरोना महामारी की हुई सरकार ने प्रदेश के लोगों को उनके हाल पर मरने को छोड़ दिया है।

Exit mobile version