नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट का नाम काफी सुर्खियों में है। दोनों की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अब हाल ही में रिया और महेश भट्ट का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो फिल्म जलेबी के प्रमोशन के दौरान का है।
सुशांत की एक्स-मैनेजर दिशा सलियन के फोन से हुई छेड़छाड़
वीडियो में महेश भट्ट सच्चे प्यार को लेकर बात कर रहे हैं। महेश कहते हैं, सच्चे प्यार पर आप कभी फुल स्टॉप नहीं लगा सकते। इस दौरान महेश भट्ट के साथ रिया चक्रवर्ती और वरुण मित्रा लीड रोल में हैं।
हाल ही में महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की चैट वायरल हुई थी। जो चैट सामने आई थी वह 9 जून से लेकर 15 जून की थी। रिया ने महेश को मैसेज किया था, मैं आपके बिना क्या करूंगी मेरे एंजेल। आई लव यू सर। आपने मुझे फिर से बचा लिया।’ इसके जवाब में महेश भट्ट ने दिल वाला और हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाकर भेजा।
शिबानी ने ‘मिस्ट्री गर्ल’ की बात को लेकर कहा- बस बहुत हो गया…
10 जून को महेश भट्ट ने रिया को एक फोटो फॉरवर्ड की थी। इसके बाद 11 जून को भट्ट ने रिया को मैसेज किया, ‘कभी-कभी चीजें वास्तव में इस तरह से देखने के लिए हैं कि वे वास्तव में हैं, आपको एक कदम वापस लेना होगा, और फिर दूसरा कदम, और फिर कुछ और।’ रिया ने इसके जवाब में लिखा, ‘सच में… गुड मॉर्निंग।’