Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कम बजट में कर सकते हैं इन धार्मिक स्थलों की यात्रा, पढ़े जबरदस्त टूर पैकेज

You can visit these religious places in a low budget, read tremendous tour packages

You can visit these religious places in a low budget, read tremendous tour packages

लोगों को घूमने का काफी शौक होता है, लेकिन हर बार लोग सिर्फ हिल स्टेशन या कहीं और मौज-मस्ती करने के लिए नहीं जाते। बल्कि कई बार लोग धार्मिक स्थलों पर भी जाते हैं, जिस पर लोग काफी खर्चा करते हैं। ऐसे में अगर आप भी कई मशहूर धार्मिक स्थल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इंडियन रेलवे कैटरिग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानी आईआरसीटीसी आपके लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के जरिए आप देश के कई मशहूर धार्मिक स्थलों पर जा सकते हैं। तो चलिए आपको आईआरसीटीसी के इस पैकेज के बारे में बताते हैं।

कोरोना काल के मसीहा अभिनेता सोनू सूद हुए कोरोना संक्रमित

ये है खर्चा

आईआरसीटी का ये पैकेज 9 रात और 10 दिन का होगा, और ये पैकेज 9450 रुपये से शुरू हो रहा है। इसे आप ऑनलाइन आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इस पैकेज में आपको बैद्यनाथ घुमाया जाएगा, जो कि एक ज्योतिर्लिंग मंदिर है। देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद 12 ज्योतिलिंगों में से एक बैद्यनाथ है। ये झारखंड के संथाल में स्थित है।

इन जगहों पर घूम सकते हैं आप

इसके अलावा इस पैकेज में आपको बौद्ध गया भी घुमाया जाएगा। ये भी एक धार्मिक स्थल है और ये बिहार के गया जिले में स्थित है, जिसका हिंदू, बौद्ध और जैन धर्मों में गहरा ऐतिहासिक महत्व है।

इसके अलावा आपको पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर भी ले जाया जाएगा। साथ ही आपको ओडिशा में स्थित कोणार्क सूर्य मंदिर भी ले जाया जाएगा। हर साल यहां काफी संख्या में लग पहुंचते हैं।

दमदार बैटरी और HD+ डिस्प्ले के साथ कम कीमत में पाए बेहतरीन स्मार्टफोन

ये है जानकारी

इस पैकेज का नाम ‘पुरी गंगासागर यात्रा NZTT06’ है। ये सफर ट्रेने से होगा जिसमें आपको स्लीपर और थर्ड एसी सीट मिलेगी। साथ ही आपको नाश्ता, लंच और डिनर दिया जाएगा। इसमें आपको बैद्यनाथ धाम, गंगासागर, पुरी, कोणार्क और गया घुमाया जाएगा।

वहीं, आप दिल्ली कैंट, जौनपुर सिटी, लुधियाना, अंबाला कैंट, जालंधर सिटी, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, चंडीगढ़, रेवाड़ी, अलवर, वाराणसी, आगरा फोर्ट, कानपुर, इटावा, लखनऊ, सुल्तानपुर  और जयपुर, से बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग कर सकते हैं।

 

Exit mobile version