फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल लायी है।
थाना लाइनपार क्षेत्र के रामनगर स्थित चौड़ी वाली गली निवासी कमलेश (45) पुत्र जगन्नाथ ने मंगलवार को किन्हीं कारणों के चलते घर पर फांसी v लगा ली। जिससे उसकी जीवन लीला समाप्त हो गई। कमलेश की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी तो उन में कोहराम मच गया। चीख-पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी ने सूचना थाना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। घटना के पीछे पारिवारिक कलह निकल कर सामने आ रही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।