प्रयागराज। कर्नलगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात एक युवक ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। आत्महत्या की वजह घरेलू कलह बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
कर्नलगंज के सलोरी मोहल्ला निवासी राम अभिलाषा प्रजापति (28वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रामश्रय प्रजापति मोबाइल मरम्मत का काम करके अपना खर्च चलाता था। परिवार के लोगों ने उसकी छह माह पूर्व शादी भी कर दी थी।
रविवार रात किसी बात को लेकर पत्नी से हुई कहा सुनी से क्षुब्ध होकर राम अभिलाषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले विधिक कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि पत्नी से हुई बातचीत से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली।