बहराइच। जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार में बुधवार सुबह सरयू नहर से निकले विशालकाय मगरमच्छ (Crocodile) के हमले में नेपाली युवक की मौत (Death) हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेंचुरी के कतर्नियाघाट रेंज के सिरसियन पुरवा गांव में नेपाल निवासी दीपू (20) अपने रिश्तेदार के घर आयाथा। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह दीपू अपने मौसेरे भाई शिवा के साथ सरयू नहर के किनारे शौच को गया था उसी दौरान नहर से निकलकर एक विशालकाय मगरमच्छ ने दीपू को पानी के अंदर खींच लिया।
उन्होंने बताया कि शिवा के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लेकिन, तब तक मगरमच्छ ने दीपू को पानी के भीतर खींच लिया था। ग्रामीणों ने बताया कि पानी के तेज बहाव और मगरमच्छों के डर से गोताखोर नहर में नहीं उतरे इसलिए शव भी बरामद नहीं हो पाया है।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व वन विभाग के लोग घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस व वन विभाग ने शव तलाश करने के लिए सिंचाई विभाग से नहर का प्रवाह रोकने का आग्रह किया है।