फिरोजाबाद। थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत हुये सड़क हादसे (Road Accidents) में शुक्रवार को एक युवक की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य हादसे में पिता-पुत्र घायल हो गये। पुलिस ने घायल को भर्ती कराने के साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव जाजूमई निवासी जयवीर सिंह (35) पुत्र रामपाल सिंह किसी काम से फिरोजाबाद आ रहे थे। बताया जाता है कि तभी थाना मटसेना क्षेत्र के दबरई स्थित निरीक्षण भवन के समीप वह सड़क हादसे (Road Accidents) का शिकार होने से गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो यगी।
घायल को आनन-फानन में उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। जयवीर सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चिकित्सक ने शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है। सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल आ गये।
दूसरी घटना में थाना फरिहा क्षेत्र के गांव ललऊआ निवासी चरण सिंह (65) पुत्र मवासी लाल अपने पुत्र सुनील के साथ मोटर साईकिल पर सवार होकर वाह दवा लेने जा रहे थे। बताया जाता है कि तभी बटेश्वर रोड पर अचानक उनकी मोटर साईकिल की दूसरी मोटर साईकिल से भिड़ंत हो गयी। हादसे में पिता-पुत्र दोनों घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने चरण सिंह की हालत गम्भीर होने पर उन्हें आगरा रेफर कर दिया।