मीरजापुर। जिले के लालगंज-कलवारी मार्ग पर कठवार गांव के पास शुक्रवार को देर रात ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में हुई भिड़ंत (Collision) में बाइक चालक की मौत (Death) हो गई।
लालगंज निवासी वीरेंद्र (20) पुत्र महेन्द्र बाइक से देर रात अपनी ससुराल संतनगर थाना क्षेत्र के मझारी गांव जा रहा था। परिजन ने बताया कि वीरेंद्र की पत्नी को ससुराल में थी। वह बच्चे का स्वेटर पहुंचाने जा रहा था। वीरेंद्र जैसे ही कठवार गांव पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर का अगला टायर फट और वह अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से जा टकराया।
दुर्घटना में वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
कोतवाल लालगंज रामनारायण सरोज ने बताया कि विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।