हमीरपुर पुलिस के दलाल के पुत्र का सोशल मीडिया पर अवैध असलहा लहराते हुए फोटो वायरल होने पर एसपी के निर्देश पर थाना सुमेरपुर पुलिस ने असलहा सहित युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
कस्बा सुमेरपुर के शिवानी पैलेस के पीछे का निवासी इंद्रजीत सिंह के पुत्र मोहित सिंह का सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा लहराते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था।
जिसे पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए थाना सुमेरपुर पुलिस को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था। तब पुलिस हरकत में आयी और उसने गल्ला मंडी के पास से मोहित सिंह को एक अदद 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस लिए गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि, इंद्रजीत सिंह सुमेरपुर में पुलिस की दलाली का काम करता है। डग्गामार वाहन चालकों पर अपना रौब जमाये रहता है। देवगांव रोड पर इंद्रजीत सिंह व उसके पुत्र मोहित ने अपने गांव पतयोरा जा रहे अरुण कुमार पुत्र रामफल के साथ मारपीट की थी और उसका मोबाइल व नगदी छीन ले गए थे।
पीड़ित ने थाना सुमेरपुर में घटना की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन पुलिस का खास आदमी होने के कारण सुमेरपुर पुलिस ने मामले को दबा दिया और कोई कार्यवाही नहीं की, जिससे उनके हौसले बुलंद थे।