नई दिल्ली| टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट युवराज सिंह एक बार फिर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। कोविड-19 महामारी के चलते क्रिकेट पर लगे ब्रेक के बाद भारत में सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के साथ डोमेस्टिक क्रिकेट की वापसी होने वाली है।
इस टूर्नामेंट के लिए पंजाब ने 30 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में युवराज सिंह का भी नाम शामिल है। पिछले साल ही युवराज सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद पंजाब क्रिकेट असोसिएशन ने युवी से गुजारिश की कि वह पंजाब के लिए खेलें और युवी ने हां कह दिया था।
लखनऊ: राजाजी पुरम में दो गुट आपस में भिड़ें, ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत
युवी कुछ दिन पहले ही 39 साल के हुए हैं और टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक मोहाली के पीसीए स्टेडियम में कुछ दिनों से ट्रेनिंग भी कर रहे हैं। युवी ने खुद भी अपनी बैटिंग की एक छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि युवी यह टूर्नामेंट खेल भी पाएंगे या नहीं।
पीसीए के सेक्रेटरी पुनीत बाली ने कहा, ‘हम अभी भी बीसीसीआई के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।’ बीसीसीआई से एनओसी मिलने के बाद युवी कनाडा में खेली गई ग्लोबल टी20 लीग में हिस्सा ले चुके हैं। बीसीसीआई एक्टिव क्रिकेटरों को विदेशी टी20 लीग में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं देता है। सैयद मुश्ताक अली टी20 का आगाज 10 जनवरी को होगा और यह टूर्नामेंट 31 जनवरी तक खेला जाएगा।