नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, 21 सितंबर को जरीन अपने नाना की तबीयत खराब होने पर उन्हें लीलावती अस्पताल लेकर गई थीं।
जरीन ने कहा कि मेरे नाना का टेम्प्रेचर और ऑक्सीजन नॉर्मल था फिर भी इलाज शुरू करने से पहले वह उनका कोविड टेस्ट करने की बात कह रहे थे। जरीन ने इस पूरी घटना को एक वीडियो में बयां किया है। इस वीडियो तो जरीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
सीएम योगी का भाकियू को आश्वासन,प्राइवेट मंडियों में भी MSP के नीचे नहीं होगी खरीद
वीडियो में जरीन कहती हैं, ‘रविवार रात में मेरे साथ कुछ डिस्टर्बिंग हुआ जो मैं आपके साथ शेयर करना चाहती हूं। जैसा कि आप जानते हैं कि मेरे नाना मेरे साथ रहते हैं। वह काफी बुजुर्ग हैं। वह 87 साल के हैं। कल रात साढ़े तीन बजे उन्हें कुछ तकलीफ हुई। उन्हें बहुत दर्द हो रहा था। मैं मामू और बहन के साथ उन्हें लीलावती हॉस्पिटल लेकर गई। उन्होंने एक कोविड वार्ड बनाया है। वहां पर सबसे पहले स्क्रीनिंग करानी होती है। यह जानने के लिए पेशेंट को कोविड है या नहीं।’
‘नाना का टेंप्रेचर चेक किया गया वो नॉर्मल था, फिर ऑक्सीजन लेवल चेक किया गया वो भी नॉर्मल था। तो जाहिर है उन्हें कोविड नहीं था। इसके बाद अटेंडेंटट अंदर चले गए। हमने काफी देर इंतजार किया, इसके बाद दूसरी अटेंडेंट आईं। मैंने उनसे कहा कि नाना बहुत बुजुर्ग हैं आप प्लीज इन्हें जल्दी देख लें तो उन्होंने कहा कि इनका कोविड टेस्ट करना होगा, जिसकी रिपोर्ट 45 मिनट से एक घंटे में आएगी और चेस्ट का सिटिस्केन करना होगा। इसके बाद ही हम आप लोगों को अंदर जाने दे सकते हैं।’
एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही वेब सीरीज में आ सकते है नजर
‘मैंने उनसे कहा कि टेम्प्रेचर और ऑक्सीजन लेवल चेक हो चुका है। सब नॉर्मल है। उनकी उम्र काफी ज्यादा है। वह काफी तकलीफ में है तो उनका तुरंत इलाज शु्रू करना चाहिए। जब सब कुछ नॉर्मल आया है तो फिर आप उनका कोविड टेस्ट क्यों करना चाहते हैं। और एक घंटे के बाद रिजल्ट आए और फिर उनका इलाज शुरू करेंगे, ये मुझे कुछ समझ नहीं आया। उस पर अटेंडेंट ने हमसे कहा कि यही हमारा प्रोटोकॉल है। हम ऐसे ही काम करते हैं वह बहुत रूड बिहेव कर रही थीं।’