अलीगढ़। जिले के एक स्कूल (AMU) में दसवीं के एक छात्र (Student)ने अपने ही सहपाठी के ऊपर कहासुनी के बाद पेट्रोल डाल दिया और माचिस जला दी। आग लगने से पीड़ित छात्र बुरी तरह से झुलस गया है। आस-पास के लोगों ने मशक्कत के बाद आग बुझाई और उसे जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां युवक का इलाज चल रहा है। उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पीड़ित के परिजनों का कहना है कि युवक काफी जला हुआ है। कमर के अलावा हाथ भी जला हुआ है। उसके चेहरे पर भी जले के निशान हैं। मामले में पुलिस को भी तहरीर दे दी गई है।
ये घटना अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के राजा महेंद्र प्रताप सिंह सिटी स्कूल की है। जानकारी के मुताबिक दोनों छात्रों में बैग को लेकर बहस हुई थी, और झगड़ा हो गया था। उसके बाद आरोपी ने बाइक में से पेट्रोल निकाला और दूसरे छात्र के ऊपर फेंक दिया, जिसके बाद माचिस से आग लगा दी।
आरोपी छात्र निलंबित
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के डिप्टी प्रॉक्टर प्रो. सैयद अली नवाज जैदी का कहना है कि आरोपी छात्र ने अपनी गलती मान ली है मगर एक कमेटी बनाकर इसकी जांच की जा रही है।
Kaushambi Triple Murder: आरोपियों की तलाश में जुटीं पुलिस की 8 टीमें, अब तक 2 अरेस्ट
प्रो. सैयद अली नवाज जैदी का ये भी कहना है कि संज्ञान में यह बात भी सामने आई है कि दोनों छात्रों के बीच पहले से किसी बात पर विवाद चल रहा था, जिसके परिणामस्वरुप आरोपी ने यह बदला लेने की हरकत की। स्कूल प्रशासन का कहना है कि मामला बहुत गंभीर है। इसकी जांच की जा रही है। दोषी होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।