देवरिया। बघौचघाट पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार रुपए के ईनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बुधवार को बताया कि जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत बघौचघाट पुलिस टीम द्वारा बघौचघाट में पंजीकृत मु0अ0सं0-81/22 धारा-3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त शिवजी शुक्ला पुत्र स्व0 उदयभान शुक्ला निवासी मिश्रौली थाना कटया जनपद गोपालगंज बिहार को आज मुखबिर की सूचना पर पकहा पुल से गिरफ्तार (Arrested) किया।
उन्होंने बताया कि उक्त अभियुक्त जनपद देवरिया से 15,000 रुपए का ईनामिया अभियुक्त है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार मिश्रा सहित अन्य लोग रहे।