फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने बीती देर रात चालक से लूट पाट की। रविवार को घटना की सूचना कोतवाली में दी गई। थाना शमशाबाद के मोहल्ला इमली दरवाजा निवासी शमी अहमद पुत्र स्वर्गीय शकील ने कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला नाला मछरट्टा निवासी दीपक उर्फ बसंतू पुत्र श्यामलाल एवं मोहल्ला दरीबा पश्चिम निवासी अमित उर्फ लाला पुत्र पप्पू के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शमी अहमद बीती रात अपने घर जा रहा था। जब नाला मछरट्टा तिराहे से गुजर रहा था तभी बसंतू ने शमी को रोककर रास्ता पूछा। इसी दौरान लाला ने शमी की जेब में हाथ डालकर जेब से जबरन 17 हजार रुपये निकाल लिए। जब तक शमी ने पीछे मुड़कर शोर मचाया तब तक दोनों युवक भाग चुके थे।
पूछे जाने वहां मौजूद लोगों ने शमी को बताया कि यह दोनों युवक शातिर अपराधी हैं।
एसएसआई मो0 अकरम ने बताया कि शमी अहमद ट्रक ड्राइवर है वह पैदल घर जा रहा था। उसी समय वारदात हुई है।आरोपियों को तलाश किया जा रहा है।