बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया में मंगलवार को 50 और कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 771 पहुंच गई है।
विकास दुबे SO से बोला था, ‘इतना बड़ा कांड करूंगा चाहे जिंदगी भर जेल में रहना पड़े’
जिलाधिकारी हरिप्रताप शाही ने बताया कि आज प्राप्त रिपार्ट में 50 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 771 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह रही कि अभी तक 471 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। जिले में अभी 250 एक्टिव मरीजों का इलाज एल-1 अस्पतालों में चल रहा है।