बुएनोस एरेस। अर्जेंटीना में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 5,493 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 153,520 हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार इससे एक दिन पहले देश में कोरोना के रिकॉर्ड 6,127 मामले दर्ज किये गए थे और 110 लोगों की मौत हुयी थी।
चीन में कोरोना के एक दिन में 34 नए मामलों की पुष्टि
मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात जारी बुलेटिन में कहा, “पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5,493 नए मामलों की पुष्टि हुयी है जिसके बाद देश में इस घातक वायरस से अबतक 153,520 लोग संक्रमित हो चुके है।”
मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 105 और मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,807 हो गयी है। गौरतलब है कि पूरे विश्व में कोरोना से अबतक डेढ़ करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है और करीब 631,000 लोगों की जान जा चुकी है।