देवरिया। जिले के गौरीबाजार क्षेत्र में सोमवार की देर रात बोलेरो ओर बस की भिडंत (Collision) में 6 लोगों की मौत हो गई तथा इस घटना में चार लोग गम्भीर रूप से घायल है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी, रूद्रपुर जिलाजीत सिंह ने बताया कि गौरीबाजार क्षेत्र में पननहा मोड़ के पार सोमवार की देर रात कुशीनगर जिला से एक बोलेरो में सवार होकर कुछ लोग तिलक समारोह से वापस लौट रहे थे कि बोलेरो की भिड़ंत सवारी ले जा रही बस से हो गई।
इस हादसे में राम प्रकाश,वशिष्ठ, अंकुर पाण्डेय, रामानंद मौर्य, राम समुझ तथा एक व्यक्ति की मौत हो गई है।उन्होंने बताया की इस.हादसे में चार व्यक्ति घायल है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में हो रहा है।
रोनाल्डो के नवजात बेटे का निधन, ट्वीट कर दी जानकारी
उन्होंने बताया कि पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है।