रायगड़ा। ओडिशा के रायगड़ा जिले में दूषित पानी (contaminated water) पीने से छह लोगों की मौत (Death) हो गई जबकि 71 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में डायरिया (diarrhea) की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दूषित पानी (contaminated water) पीने के बाद लोगों को दस्त और उल्टियां होने लगी। मामले में नवीन पटनायक की सरकार ने स्वास्थ्य अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन दिनों में काशीपुर ब्लॉक के विभिन्न गांवों से मौतों की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि 11 डॉक्टरों की एक टीम ने प्रभावित गांवों का दौरा किया। इस दौरान पानी और बीमार मरीजों के खून के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
अधिकारियों ने कहा कि पानी से होने वाली बीमारी पहले मलीगुडा गांव में और इसक बाद में दुदुकाबहल, टिकीरी, गोबरीघाटी, रौतघाटी और जलाखुरा गांवों में फैल गई। उन्होंने बताया कि डांगसिल, रेंगा, हाडीगुडा, मैकांच, संकरदा और कुचिपदार गांवों में कई अन्य लोग भी दस्त से पीड़ित हैं और घर पर उनका इलाज चल रहा है।
मदरसों को मिल रही फंडिंग की होगी जांच, योगी सरकार का बड़ा फैसला
रायगडा जिला कलेक्टर स्वधा देव सिंह ने सीडीएमओ डॉ लालमोहन राउतरे के साथ चिकित्सा केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने शनिवार को कहा, “हालांकि हमें अभी तक डायरिया से होने वाली मौतों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन डायरिया के मामले सामने आने के बाद हमने पानी से होने वाली बीमारियों का इलाज शुरू कर दिया है।”
कलेक्टर सिंह ने कहा कि बीमारी को और फैलने से रोकने के लिए पानी के दूषित स्रोतों को कीटाणुरहित किया जा रहा है। वहीं, सीडीएमओ ने कहा कि मलीगुडा में एक खुले कुएं में पानी दूषित पाया गया है और संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों के लिए पानी के वैकल्पिक स्रोतों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।