विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर ने लोगो के मन मे उत्सुकता जगा दी है। आखिर ये शकुंतला देवी है कौन ? जल्दी ही हम इस मूवी को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
सरकार दवाओ में लगा रही क्यूआर कोड, जाने कौन सी दवा असली है या नकली
मैथ विजार्ड शकुंतला देवी, जो जीते-जी एक मिशाल बन गईं। वो इतनी तेजी से कठिन से कठिन कैलकुलेशन को सेकेंडों में करती थीं कि लोग दंग रह जाते थे।
शकुंतला देवी ने उस जमाने में मैथ की वंडर गर्ल के तौर पर तहलका मचाना शुरू किया था। जब दुनिया में कंप्यूटर के बारे में कोई नहीं जानता था। ऐसे कैलकुलेटर भी तैयार नहीं हुए थे कि जो बड़ी से बड़ी संख्या का सेकेंडों में गुणा, भाग, घटाना या जोड़ना कर दें। शकुंतला जब ये काम तुरंत जुबानी कर दिखाती थी।