नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि देश के युवा सरकार से नौकरी मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें अपमान और बेरोजगारी दी जा रही है।
श्री गांधी और श्रीमती वाड्रा ने शुक्रवार को ‘छात्र चाहते हैं नौकरी’ अभियान के दौरान सरकार की तीखी आलोचना की है। कहा कि देश के जिन युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया गया था। उन युवाओं के सपनों को कुचला जा रहा है।
#StudentsWantJobs
लेकिन सरकार दे रही है-
पुलिस के डंडे
वॉटर गन की बौछार
एंटी नैशनल का टैग
और बेरोज़गारी।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 12, 2021
सोशल मीडिया पर ‘छात्र मांगे नौकरी’ अभियान के तहत श्री गांधी ने ट्वीट किया “ लेकिन सरकार दे रही है-पुलिस के डंडे,वॉटर गन की बौछार, राष्ट्रविरोधी होने का टैग और बेरोज़गारी।
हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करने वाली भाजपा सरकार में रोजगार की स्थिति
👉बेरोजगारी पिछले 45 साल के चरम पर
👉28 लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली
👉 भर्तियों, इम्तिहान, परिणाम और ज्वाइनिंग का नामोनिशान नहींझूठे वादे नहीं #StudentsWantJobs
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 12, 2021
श्रीमती वाड्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने से पहले देश में हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज रोजगार की स्थिति यह है कि बेरोजगारी पिछले 45 साल के चरम पर है, 28 लाख सरकारी नौकरियों के पद खाली हैं, भर्ती, इम्तिहान, परिणाम और ज्वाइनिंग का नामोनिशान नहीं।
विज्ञापन की सरकार
झूठा सारा प्रचार
ट्विटर पर बांटे नौकरी
युवा को किया दरकिनारयोगीजी, ये जो पब्लिक है, सब जानती है।
यूपी के युवाओं से 70 लाख नौकरियों का वादा था मगर लाखों भर्तियां खाली पड़ी हैं।
युवा भर्तियों, परिणामों व ज्वाइनिंग का इंतजार करते-करते परेशान हैं। #जॉब_दो pic.twitter.com/RB14JzoTgD
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 12, 2021
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव ने इससे पहले राज्य की योगी सरकार पर हमला किया और कहा कि विज्ञापन की सरकार, झूठा सारा प्रचार, ट्विटर पर बांटे नौकरी, युवा को किया दरकिनार। योगी जी, ये जो पब्लिक है, सब जानती है। उत्तर प्रदेश के युवाओं से 70 लाख नौकरियों का वादा था मगर लाखों पद खाली पड़े हैं। युवा भर्तियों, परिणामों और ज्वाइनिंग का इंतजार करते-करते परेशान हैं।”