एक तरफ कांग्रेस पार्टी के नेता दूसरी पार्टियों की तरफ भाग रहे हैं, वहीं दूसरी पार्टियों के नेता कांग्रेस में अपना स्थान सुरक्षित करने में लगे हुए हैं। वे कांग्रेस की सदस्यता लेकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी में शामिल हो रहे हैं। सोमवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री फाखिर सिद्दीकी ने साइकिल की सवारी छोड़कर हाथ का साथ पकड़ लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व सहप्रभारी धीरज गुर्जर के समक्ष उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि फाखिर सिद्दीकी के आने से न सिर्फ कांग्रेस मजबूत होगी, बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा। कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं सहप्रभारी उत्तर प्रदेश धीरज गुर्जर ने कहा कि फाखिर सिद्दीकी को कांग्रेस परिवार में सपा से ज्यादा मान, सम्मान और स्नेह मिलेगा। फाखिर सिद्दीकी के आने से पार्टी की मुस्लिम, पिछड़ा और दलित समाज के हक अधिकारों के लिए होने वाले संघर्षों को और बल मिलेगा।
युवक की अधजली लाश बरामद, हत्या कर गन्ने के पत्तों पर जलाने की कोशिश
कांग्रेस परिवार में शामिल होते हुए फाखिर सिद्दीकी ने सपा पर बड़ा हमला बोला और कहा कि सपा मुसलमान और पिछड़ा विरोधी है. हमने पार्टी को अपने खून से सींचा था, पर आज हम सब हाशिए पर हैं।
ऐसा है राजनीतिक करियरफाखिर सिद्दीकी वर्ष 2007 में लखनऊ पूर्व विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे। वर्ष 2012 में लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। इसके साथ ही सपा के 10 वर्ष महानगर अध्यक्ष रहे।