मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मई को जिले का दौरा कर सकते है। हालांकि शासन से अभी तक इस सम्बंध में कोई प्रोटोकॉल नहीं जारी किया गया है। वहीं, अफसर उनके दौरे को लेकर तैयारियों में जुट गया है।
रविवार को एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि शासन से मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। लेकिन उसे अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से हरी झण्डी मिलते ही जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे लखनऊ से यहां पहुंचेंगे। यहां किसी एक गांव व मण्डलीय अस्पताल, कोविड अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद कलक्ट्रेट सभागार में मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी के साथ बैठक कर कोविड के नियंत्रण, विंध्य कारिडोर की प्रगति, मेडिकल कॉलेज व अन्य परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा कर सकते हैं।
भाजपा की डबल इंजन की सरकार में यूरिया की कालाबाजारी जारी : अखिलेश
मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए जिले के अधिकारी रविवार को दोपहर बाद से तैयारी में जुट गए हैं। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने विभिन्न विभागों के अफसरों को अपने विभाग से सम्बंधित तैयारियां पूरी कर लेने को निर्देश दिए हैं।
वहीं, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस व पीडी ऋषिमुनी उपाध्याय ने सिटी ब्लाक के विजयपुरा और नुआंव गांव का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है।