नई दिल्ली। मुंडका की इमारत में आग (Fire) लगने के बाद शायद ही कोई दिन ऐसा जा रहा है, जिस दिन कहीं न कहीं आग लगी हो। गुरुवार सुबह बाहरी उत्तरी जिले के बवाना स्थित थिनर बनाने वाली फैक्टरी (Thinner Factory) में आग (Fire) लग गई।
बताया जा रहा है कि ये आग (Fire) थिनर की फैक्ट्री (Thinner Factory) में लगी है। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। 17 दमकलें आग (Fire) बुझाने में लगी हुई हैं। वहीं पुलिसकर्मी लोगों को घटनास्थल से तितर-बितर कर रहे हैं।
फ़र्रुखाबाद से दिल्ली जा रही बस में अचानक लगी आग, कई यात्री झुलसे
बता दें कि थिनर फैक्ट्री में आग (Fire) लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। हादसे के बाद दमकल की 17 गाड़ियां मौके भेजी गई हैं। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। अफसरों की टीम घटना पर नजर बनाए हुए है। फैक्ट्री से आग की लपटें उठ रही हैं।