बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में रिश्वत (Bribe) लेने के मामले में शुक्रवार को ज़िलाधिकारी के निर्देश पर एक लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspended) कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बहराइच की तहसील महसी के अन्तर्गत ग्राम सिपहिया हुलास के लेखपाल मूलचन्द पाण्डेय का रिश्वत के पैसे लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गयी है।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी (एसडीएम) महसी रामदास को पूरे प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिये।
इस पर एसडीएम रामदास ने प्रकरण की प्रारंभिक जांच तहसीलदार से करायी। तहसीलदार की जांच आख्या के आधार पर एसडीएम ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।