फतेहपुर। जिले में बुधवार को रूपये के लेनदेन में बाइक सवार युवक को गोली (Shot) मार दी गई। गोली युवक के दाहिने हाथ में लगी। हादसे में युवक गंम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराते हुये मामले की जांच शुरू क है।
हथगाम थाना क्षे़त्र के हरी का पुरवा गांव निवासी श्याम सिंह का पुत्र रावेन्द सिंह (40) गांव के ही साथी मनीष, फूल सिंह, दिनेश को साढ़े तीन लाख रूपये दिये थे। उन्होंने बताया कि उसने कई बार रूपये मांगे लेकिन रूपये वापस नहीं मिले। आज रावेन्द्र मोटरसाइकिल से नवाबगंज गया था। जहां से घर वापस लौट रहा था।
जैसे ही गांव के समीप रावेन्द सिंह पहुंचा तभी पहले से घात लगाये बैठे आधा दर्जन दबंगों ने अवैध तमंचे से युवक पर फायर झोंक दिया। हादसे मे रावेन्द के दाहिने हाथ में गोली जा धंसी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़कर पहुंचे और हादसे की जानकारी हम लोगों को दी।
घटना से घबराये परिजन मौके पर पहुंचकर खून से लथफथ रावेन्द्र को सीएचसी हथगाम लेकर पहुंचे। जहां से हालत चिंताजनक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी अश्विनी कुमार सिंह ने बाताया कि प्रथम दष्टया घटना संदिग्ध लग रही है। परिजनों की तहरीर पर फूलसिंह, मनीष, सर्वेश व तीन अज्ञात समेत आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जॉच की जा रही है।