रायबरेली। बांदा-बहराइच राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा ( Road Accident) हो गया। सड़क के किनारे खड़े एक ट्रैक्टर से रोडवेज की अनुबंधित बस जा भिड़ी। जिससे रोडवेज बस चालक की मौत हो गई जबकि बस में सवार चार लोगों की हालत बेहद गंभीर है। 12 से ज्यादा अन्य घायल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने जनपद रायबरेली में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
लखनऊ से सवारियां लेकर फतेहपुर जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस बछरावां क्षेत्र के बांदा बहराइच राजमार्ग पर नंदा खेड़ा गांव के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर और बस दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बस में करीब 35 सवारियां बैठी थी। दुर्घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया। घायलों को तत्काल सीएचसी लाया गया। जहां बस चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चालक का नाम और पता नहीं चल पाया है जबकि घायलों में चार लोगों सुरेंद्र कुमार निवासी फतेहपुर, सचिन कुमार निवासी फतेहपुर , एक अज्ञात और रजनीश कुमार निवासी ऐहार कोतवाली लालगंज को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इनके अलावा तुंगनाथ मिश्र निवासी गांव दयालपुर जिला फतेहपुर और आर के सिंह निवासी लालगंज, अल्फेस गौतम निवासी फतेहपुर, अनुराग कुमार निवासी फतेहपुर और अजय कुमार निवासी फतेहपुर सहित दर्जन अन्य घायलों का सीएचसी में इलाज चल रहा है।
थानाध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि हादसे ( road accident) में एक की मौत हुई है। घायलों की संख्या काफी अधिक है।जिनमे अधिकतर को जिला अस्पताल भेजा गया है।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद रायबरेली में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।