मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसियरा जंगल में मंगलवार को पेड़ से लटकता 25 वर्षीय युवती का शव (Hanging) मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कुशियरा जंगल में मंगलवार की दोपहर चरवाहों ने एक पेड़ से युवती का शव लटका देखा। इसकी जानकारी धसड़ा गांव की प्रधान शांति देवी ने प्रभारी निरीक्षक लालगंज को दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पैंट-शर्ट पहने हुए युवती का शव पेड़ में लटक रहा था। शव कब यहां लाकर लटकाया गया यह जानकारी नहीं हो पाई।
लहंगपुर पुलिस चौकी प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि क्षतविक्षत अवस्था में 25 वर्षीय युवती का शव मिला है। वह पैंट-शर्ट पहने हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मामले की सही जानकारी मिल पाएगी।