एटा। जिले के अलीगंज कस्बे में जीएसटी (GST Raids) के दल ने शुक्रवार शाम तंबाकू कारोबारियों के ठिकानो पर छापेमारी की।
सूत्रों ने बताया कि अलीगढ,एटा और कासगंज के जीएसटी अधिकारियों की टीम ने दो तंबाकू कारोबारियों के छह ठिकानो पर छापेमारी की है।
बड़े स्तर पर जीएसटी चोरी की सूचना पर अलीगढ जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर एसआईबी आर के सिंह और पंकज सिंह के नेतृत्व में 20 से अधिक जीएसटी अधिकारियों, कर्मचारियों ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मारा छापा (GST Raids)।
उन्होने बताया कि अलीगंज में तंबाकू के प्रतिष्ठानो पर छापेमारी की गयी।