हमीरपुर। खेत में लगी सब्जियों की सिंचाई करते समय एक किसान अचानक विद्युत करंट (Electrocution) की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई। इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जरिया थाना क्षेत्र के पहरा गांव निवासी किसान बारेलाल (44) पुत्र हल्के प्रसाद खेत पर सब्जी की पैदावार कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन करता था।
बारेलाल खेत पर अपनी सब्जियों के पौधों में पानी दे रहा था, तभी वह स्विच बोर्ड में आ रहे विद्युत करंट (Electrocution) की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि बारेलाल खेत पर सब्जी की पैदावार एवं मजदूरी से अपने परिवार का गुजर-बसर करता था।
गांव के ग्रामीणों ने वहां से गुजरते हुए खेत पर बारेलाल को मृत अवस्था में पड़ा हुआ देखा तो उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना दी। मृतक अपने पीछे पत्नी रामदेवी के अलावा 17 वर्षीय पुत्र पवन व 22 वर्षीय पुत्री प्रीति को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है। जरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत किसान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है तथा रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।