यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से UP PCS प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. UP PCS 2023 परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुई है. इस वैकेंसी के लिए 14 मई 2023 को परीक्षा आयोजित की जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीपीएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस साल यूपी पीसीएस परीक्षा के माध्यम से कुल 173 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 03 मार्च 2023 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए 06 अप्रैल 2023 तक का समय दिया गया था. आवेदकों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. नीचे बताए तरीके से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
UP PCS Admit Card ऐसे डाउनलोड करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates पर क्लिक करें.
अब UPPSC Combined State/Upper Subordinate Services Recruitment 2023 Pre Admit Card के लिंक पर जाएं.
यहां Download Hall Ticket के लिंक पर क्लिक करें.
अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी
UP PCS Pre परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी के नाम के अलावा, माता-पिता का नाम भी होगा. साथ ही एग्जाम सेंटर का पता, एग्जाम डेट, रोल नंबर, एग्जाम की शिफ्ट, फोटो और सिग्नेचर जैसै डिटेल्स होंगे. हार्ड कॉपी डाउनलोड करने से पहले इन डिटेल्स को अच्छे से चेक कर लें.
UP PCS एग्जाम पैटर्न
इस वैकेंसी के लिए परीक्षा में शामिल होने से पहले एग्जाम पैटर्न के बारे में समझ लें. सामान्य अध्ययन 1 पर 150 प्रश्न और सीएसएटी पर 100 प्रश्न होंगे. प्रत्येक सेक्शन के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. परीक्षा के लिए कुल अंक 200 हैं. परीक्षा पैटर्न की डिटेल्स वैकेंसी के लिए जारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.