जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर में आटा चक्की (Flour Mill) में करंट (Electrocution) आ जाने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 बच्चों समेत एक ही परिवार के 4 लोग शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना बाड़मेर के शिव थाना क्षेत्र के आरंग गांव की है। घटना शुक्रवार रात करीब 9 बजे हुई। यहां रहने वाले अर्जुनसिंह घर पर नहीं थे। शुक्रवार रात करीब 9 बजे के आसपास उनकी पत्नी आटा चक्की में आटा पीस रही थीं। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गईं। मां को चिल्लाते देख दोनों बच्चे पहुंचे तो वे भी करंट (Electrocution) की चपेट में आ गए।
इसके बाद चीख-पुकार सुनकर अर्जुनसिंह के ससुर हठेसिंह बेटी और बेटी के बच्चों को बचाने पहुंचे तो वे भी करंट की चपेट में आ गए। इस हादसे में पिता-पुत्री समेत दो बच्चों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही रामसर डीएसपी, शिव थानाधिकारी, तहसीलदार और एसडीएम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी के रखवाया है।
चांद के बाद अब सूरज की बारी, आज आदित्य-एल1 को लॉन्च करेगा ISRO
इस घटना के बारे में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंजुम ताहिर समा ने कहा कि आटा चक्की में आटा पीसने के दौरान करंट से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई हैं। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।