हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं, चैत्र माह को धार्मिक कार्यों के लिए शुभ माना जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र माह की पूर्णिमा (Chaitra Purnima) 23 अप्रैल 2024, मंगलवार को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान विष्णु और धन की देवी देवी लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दौरान कोई भी शुभ कार्य किए जाए, तो उसका पूर्ण फल मिलता है।
इस कारण इस दिन लोग कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन दान का भी विशेष महत्व होता है। आइए, जानते हैं कि इस दिन किस चीज का दान करना चाहिए।
कब है चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima)?
इस साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल को सुबह 3:25 बजे शुरू होगी। इसका समापन अगले दिन 24 अप्रैल को सुबह 05:18 बजे होगा। उदया तिथि के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) का व्रत और स्नान-दान 23 अप्रैल को किया जाएगा। किसी तरह की विशेष पूजा करना चाहते हैं, तो इसे 23 अप्रैल को ही करें।
इन चीजों का करें दान
चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) का दिन दान-पुण्य के लिए बहुत शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन चावल का दान करना बहुत शुभ होता है। हालांकि, इसके अलावा आप खीर का दान भी कर सकते हैं। खीर केवल चावल से बनी होनी चाहिए। इस उपाय को करने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है।
चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) के दिन दूध और दही का दान करने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है। इस दिन सुबह जल्दी उठकर पवित्र स्नान करें। इसके बाद विधि-विधान से पूजा करें। दूध, दही आदि का दान कर सकते हैं। ऐसा करने से मानसिक तनाव दूर होता है। तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं। आर्थिक परेशानियों से भी छुटकारा मिलता है।