नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा था कि इस बार वो महिला दिवस के दिन सोशल मीडिया अकाउंट को महिलाओं को सौंप देंगे और इसकी कमान वो खुद संभालेगीं। पीएम मोदी के ओर से किए गए इस वादे को पूरा किया गया है। देश के अलग-अलग हिस्सों से महिलाओं अपनी बातें पीएम मोदी के अकाउंट से शेयर कर रही हैं।
महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी vने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट 6 प्रेरक महिलाओं को सौंप दिए। ये महिलाएं कौन हैं?
ये महिलाएं देश के अलग-अलग कोनों से आती हैं, जिनमें दक्षिण, उत्तर, पूर्व, पश्चिम और मध्य क्षेत्र शामिल हैं। चेन्नई, तमिलनाडु से वैशाली रमेशबाबू, दिल्ली से डॉ। अंजली अग्रवाल, नालंदा, बिहार से अनीता देवी, भुवनेश्वर, ओडिशा से एलिना मिश्रा, राजस्थान से अजय शाह और सागर, मध्य प्रदेश से शिल्पी सोनी हैं।
कौन हैं वैशाली ?
चेस प्लेयर आर वैशाली ने देशवासियों से वणक्कम किया। उन्होंने कहा कि महिला दिवस के खास मौके पर मैं पीएम मोदी के सोशल मीडिया हैंडल को संभालने के लिए रोमांचित हूं। जैसा कि आप में से बहुत से लोग जानते होंगे, मैं शतरंज खेलती हूं और मुझे कई टूर्नामेंटों में हमारे प्यारे देश का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है। उन्होंने 2023 में शतरंज ग्रैंडमास्टर का प्रतिष्ठित खिताब हासिल किया था।
कौन हैं एलीना और शिल्पी?
एलीना मिश्रा, एक परमाणु वैज्ञानिक हैं। वहीं शिल्पी सोनी, एक अंतरिक्ष वैज्ञानिक हैं। दोनों ही अपने-अपने बारे में पीएम के अकाउंट से जानकारी शेयर करने को लेकर काफी उत्साहित रहीं। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को विज्ञान के क्षेत्र में अपनी सहभागिता बढ़ाने को लेकर अपील की।
मशरूम उत्पादन करती हैं अनीता
नालंदा से एक महिला ने लिखा कि, मैं अनीता देवी, नालंदा जिले के अनन्तपुर गांव की रहने वाली हूं। मैंने जीवन में बड़े संघर्ष देखे हैं। लेकिन मेरा हमेशा से मन था, अपने दम पर कुछ करने का। 2016 में मैंने खुद स्वरोजगार करने का फैसला लिया था। उसी दौर में स्टार्ट-अप्स का इतना क्रेज बढ़ गया था। इसलिए 9 साल पहले मैंने भी अपनी माधोपुर फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की स्थापना की।
नारी शक्ति की अनोखी मिसाल, आज महिलाओं के हाथों में होगी पीएम मोदी की सुरक्षा
आज मशरूम उत्पादन के जरिये मैं अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही हूं। मैंने ना सिर्फ अपनी राह आसान की है, बल्कि सैकड़ों महिलाओं को रोजगार के अवसर देकर आत्मनिर्भर भी बनाया है। अब मेरी कंपनी किसानों को खाद, बीज और कीटनाशक जैसी जरूरी चीजों को भी सस्ती दरों पर उपलब्ध कराती है। आज इस कंपनी में काम करने वाली सैकड़ों महिलाओं को, आजीविका के साथ स्वाभिमान का जीवन भी मिल रहा है।
कौन हैं अजयता?
अजयता शाह फ्रंटियर मार्केट्स की संस्थापक और सीईओ है। अजयता 35,000 से ज्यादा डिजिटल रूप से सक्षम महिला उद्यमियों को सशक्त बनाकर ग्रामीण उद्यमिता को बदल रही हैं।
डॉ अंजलि ने भी शेयर की जानकारी
डॉ अंजली अग्रवाल सामर्थ्यम सेंटर फॉर यूनिवर्सल एक्सेसिबिलिटी की संस्थापक हैं। उनके प्रयासों ने भारत के स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों को विकलांग लोगों के लिए ज्यादा आसान बनाया है।