मध्यप्रदेश के सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने मित्र पर देशी बंदूक से फायर कर उसे घायल कर दिया और बाद में स्वयं को धारदार हथियार से घायल कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल रात जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र के खेरमाई मंदिर के पास राहुल प्रजापति ने देशी बंदूक से फायर कर अपने मित्र दौलत गोले को घायल कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर जब लोग आरोपी को पकडने दौड़े तब उसने ब्लेड से अपना गला काट लिया।
नोएडा में 31 जनवरी से धारा-144 लागू, प्राइवेट ड्रोन उड़ाने पर लगी रोक
अभी गोली चलाने का कारण पता नहीं चला है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।