.रामपुर। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत अंबेडकर पार्क से जिलाधिकारी आंन्जनेय कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम और सीडीओ गजल भारद्वाज द्वारा झंडी दिखाकर एलईडी वैन को रवाना किया गया।
इस दौरान विधायक राजबाला,सीडीओ गजल भारद्वाज के अलावा अन्य अधिकारी, महिला पुलिस कर्मी और विभिन्न विभागों की महिला कर्मचारी भी मौजूद रही। एलईडी वैन को झंडी दिखाने के साथ ही गांधी समाधि तक पैदल रैली निकाली गई।
गाँधी समाधि पर जिलाधिकारी,विधायक राजबाला, सीडीओ गजल भारद्वाज के अलावा अन्य अधिकारियों ने अपने सम्बोधन में मिशन शक्ति का महत्व बताते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर जागरूक करना है इसके अलावा महिलाओं और बच्चों के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उपलब्धियों को भी बताया।इसके साथ ही शपथ भी दिलाई गई।
सीएम योगी बोले- यूपी पुलिस में 20 फीसदी बेटियों की होगी भर्ती
मिशन शक्ति कार्यक्रम में जिलाधिकारी आंन्जनेय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम, मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज, विधायक राजबाला, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी और जन प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर पूरे प्रदेश में यह अभियान चल रहा है उसी के अंतर्गत जनपद रामपुर में भी इसकी शुरुआत की है इसका मूल उद्देश्य है महिलाओं और बच्चों को उनकी सुरक्षा के बारे और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का।
सीएम योगी बोले- बेटियों पर बुरी नजर डाली तो दुराचारियों की दुर्गति तय
और यह पूरे 180 दिन का अभियान है लेकिन शुरुआती अभियान केवल 9 दिन का है और यह पहली नवरात्रि से लेकर अंतिम नवरात्रि तक चलेगा और इसमें प्रतिदिन अधिकारी और जनप्रतिनिधि सबके समन्वय से लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा यह अभियान मूल रूप से महिलाओं और बच्चों के स्वावलंबन, अधिकार और सुरक्षा के लिए है।