मुुरादाबाद। शुक्रवार को मुरादाबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एडीओ पंचायत कुलदीप को 5000 रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपित एडीओ पंचायत ने सरकारी हैंडपंप लगाने की फाइल पास करने के लिए ठेकेदार से रकम की मांग की थी।
मुरादाबाद छजलैट के किशनपुर निवासी जितेंद्र सिंह ने बताया कि वह रजिस्टर्ड ठेकेदार और सरकारी हैंडपंप लगाने की ठेकेदारी करते हैं। जितेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि छजलैट ब्लाक में तैनात आरोपित एडीओ पंचायत कुलदीप ने उनसे फाइल पास करने के लिए पांच हजार रुपये मांगे थे।
इंस्पेक्टर नवल मारवाह ने बताया कि जितेंद्र ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी। शुक्रवार दोपहर ठेकेदार ने जैसे ही एडीओ पंचायत को 5000 की रिश्वत दी। इसी दौरान टीम मौके पर पहुंची और आरोपित को रंगे हाथ पकड़ लिया। इंस्पेक्टर नवल मारवाह ने बताया कि पांच हजार की रिश्वत लेते एडीओ पंचायत कुलदीप को पकड़ा है। आरोपित एडीओ पंचायत कुलदीप के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में केस दर्ज किया गया है।