नई दिल्ली| कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब अपने नाम कर चुकी है। आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाना है और केकेआर की टीम को भी टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
दिग्गज तकनीकी कंपनी ने पेश की एप्पल वॉच की सीरीज-6, बताएगी ऑक्सीजन का स्तर
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा स्टार कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2020 के लिए केकेआर का परफेक्ट प्लेइंग XI चुना है। दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली इस टीम के प्लेइंग इलेवन में आकाश चोपड़ा ने इयोन मोर्गन और पैट कमिंस दोनों को शामिल किया है।
90 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी की सेवा फ्लिपकार्ट ने शुरू की, त्योहारी सेल पर मिल सकती है छूट
सलामी बल्लेबाज के तौर पर आकाश चोपड़ा ने सुनील नरेन और शुभमन गिल को चुना है। नरेन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर काफी प्रभावित किया है और टीम को तेज शुरुआत देने के लिए जाने जाते हैं। वहीं गिल टिककर खेलते हैं और सेट होने के बाद तेजी से रन बनाने में माहिर हैं।
मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। आंद्रे रसेल को आकाश चोपड़ा ने छठे नंबर पर रखा है, जबकि सातवें नंबर के लिए आकाश चोपड़ा ने रिंकू सिंह, सिद्धेश लाड या राहुल त्रिपाठी में से किसी एक को रखने का फैसला लिया। रसेल के लिए चोपड़ा ने कहा, ‘नंबर 6 पर मैं आंद्रे रसेल को रखूंगा, वो बैटिंग ऑर्डर में ऊपर भी आ सकते हैं।