बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। वे दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी चर्चें में रहते हैं। हम सब जानते हैं कि वे एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हैं। ये हम सब जानते हैं कि रणबीर और आलिया की उम्र में 10 साल का फासला है। जहां आलिया की उम्र इस वक्त 28 साल है तो वहीं, रणबीर कपूर 38 साल के हो चुके हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने अपनी शादी को लेकर बात की और बताया था कि वो पहले इतनी जल्दी शादी नहीं करना चाहती थीं।
सोशल मीडिया पर छाया तापसी पन्नू का अनूठा अंदाज़, देखें फोटो
दरअसल, आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं पहले सोचती थी कि मुझे सिर्फ एक्टिंग पर ध्यान देना है और 30 की उम्र से पहले शादी नहीं करनी चहिए। मगर अब मेरी सोच थोड़ी बदल गई है। पहले में ऐसा इसलिए सोचा करती थी क्योंकि उस वक्त तक में राइट पर्सन से नहीं मिली थी’।आलिया भट्ट ने आगे कहा कि,’जब आप सही इंसान से मिलते हैं तो ये महसूस होता है कि आप एक हेल्दी मेंटल स्पेस में हैं, जिससे चीजें बदलती हैं’।








