नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में आर अश्विन दिल्ली कैपिटल्स (DC, Delhi Capitals) टीम के लिए खेल रहे हैं। पिछले सीजन में अश्विन किंग्स XI पंजाब (KXIP, Kings XI Punjab) के कप्तान थे और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक मैच में उन्होंने जोस बटलर को मांकडिंग आउट किया था। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था।
मांकंडिंग को लेकर तमाम दिग्गजों की अलग-अलग राय है, कुछ दिग्गज क्रिकेटर्स इसको खेल भावना के विपरीत मानते हैं, तो कुछ ने अश्विन का सपोर्ट किया था। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 5 अक्टूबर को खेले गए मैच में अश्विन के पास मौका था कि वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच को मांकंडिंग आउट कर दें, लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं।
फील्डिंग के दौरान विराट कोहली ने तोड़ा ICC का नियम
इसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और इस पर काफी सारे मीम्स भी बने। मैच के बाद अश्विन ने खुद खुलासा किया कि उन्होंने क्यों फिंच को आउट नहीं किया। अश्विन ने ट्विटर पर लिखा, ‘सबको साफ कर देना चाहता हूं!
2020 के लिए पहली और आखिरी चेतावनी, मैं इसको ऑफिशियल बना रहा हूं और अब मुझे इसके लिए दोषी मत ठहराइएगा। रिकी पोंटिंग, आरोन फिंच और मैं वैसे अच्छे दोस्त हैं।’ जब अश्विन ने फिंच को मांकडिंग आउट नहीं किया, तो डगआउट में बैठे पोंटिंग भी हंस पड़े थे।