अमृतसर में पंजाब पुलिस के ASI की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। एएसआई स्वरूप सिंह (ASI Swaroop Singh ) अमृतसर देहात पुलिस के थाना जंडियाला में तैनात थे।
स्वरूप सिंह (ASI Swaroop Singh ) के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी जुगराज सिंह ने बताया कि मौका स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक स्वरूप सिंह गुरुवार शाम ड्यूटी खत्म कर घर चले गए थे।
सवा किलो सोने के छत्र से सजेंगे रामलला, पहनाए जाएंगे रत्नजड़ित मखमली वस्त्र
इसके बाद रात नौ बजे वह बाइक पर कुछ काम से बाहर निकले थे। कुछ देर बाद उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया। शुक्रवार सुबह खानकोट नवा पिंड ड्रेन के पास स्वरूप सिंह (ASI Swaroop Singh ) का शव बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।