छपरा: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elections) 2025 के पहले चरण के दौरान छपरा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। मांझी विधानसभा सीट से महागठबंधन समर्थित माले प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र यादव (Dr. Satyendra) की स्कॉर्पियो गाड़ी पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। इस घटना में वाहन के शीशे तोड़ दिए गए।
घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव की बताई जा रही है। हमले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और हमलावरों की तलाश जारी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।








