बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे बेटे अली की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं। बाहुबली अतीक अहमद जहां गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद है, वहीं अतीक अहमद का भाई पूर्व विधायक अशरफ बरेली की जेल में बंद है, जबकि बड़ा बेटा उमर अहमद फरार चल रहा है। उमर अहमद के खिलाफ सीबीआई ने इनाम घोषित किया हुआ है।
परिवार के सभी सदस्यों के जेल की सलाखों के पीछे होने के चलते बाहुबली अतीक अहमद का छोटा बेटा अली अब अवैध प्लाॅटिंग के धंधे में जुट गया है। अतीक अहमद का छोटा बेटा अली धूमनगंज थाना क्षेत्र के दामूपुर और देवघाट झलवा में अवैध प्लाटिंग करा रहा है।
बाहुबली अतीक अहमद के खास गुर्गे आसाद व अन्य लोगों की मदद से अवैध प्लाटिंग के काम को अंजाम दे रहा है। अली के अवैध प्लाटिंग के कारोबार पर पीडीए ने नजर टेढ़ी कर ली है। पीडीए ने 21 अक्टूबर को देवघाट झलवा में अली की शह पर कराई गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी की है।
राहुल द्रविड़ बन सकते है टीम इंडिया के हेड कोच, BCCI को दी एप्लीकेशन
तत्कालीन जोनल अधिकारी शिवानी सिंह ने देवघाट झलवा में अवैध प्लाटिंग कर लगभग 2 बीघे में बनाई गई 8 फीट ऊंची बाउंड्री को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कराया है। अतीक अहमद के छोटे बेटे अली के इशारे पर यह अवैध प्लाटिंग मोहम्मद पिंटू ने कराई थी। इस कार्रवाई के बाद अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है। पीडीए की ओर से अली के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।