‘बिग बॉस 14’ के आने वाले एपिसोड काफी मनोरंजक होने वाले हैं। इस बार का वीकेंड का वार घरवालों के साथ साथ सलमान खान के लिए भी बेहद खास है। जहां घरवाले इस समय क्रिसमस के जश्न में डूबे हुए हैं तो वहीं सलमान खान कल यानी 28 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि अपने जन्मदिन के मौके पर सलमान खान घरवालों के साथ समय बिताएंगे। यही वजह है जो घरवाले इस दिन को यादगार बनाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं।
जन्मदिन के मौके पर घर के सभी कंटेस्टेंट सलमान खान को एक शानदार तोहफा देने वाले हैं। इस बात का सबूत ‘बिग बॉस 14’ का प्रोमो है। ‘बिग बॉस 14’ के लेटेस्ट प्रोमो में घर के सभी सदस्य सलमान खान के सुपरहिट गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में कोई प्रेम बना हुआ है तो कोई राधे बनकर सलमान खान का जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहा है। इस बार तो बिग बॉस ने इन सितारों की जोड़ियां भी काफी अटपटी बना दी हैं।
https://www.instagram.com/p/CJQAWibArGD/?utm_source=ig_embed
प्रोमो में विकास गुप्ता अपनी दोस्त कम दुश्मन अर्शी खान के इशारों पर नाच रहे हैं। अभिनव शुक्ला के साथ जैस्मिन भसीन डांस कर रही हैं तो वहीं रुबीना दिलाइक के साथ राहुल वैद्य थिरकते दिख रहे हैं। वहीं एली गोनी और निक्की तम्बोली की जोड़ी भी बड़े ही रोमांटिक अंदाज में नजर आने वाली है। इतना ही नहीं राखी सावंत और राहुल महाजन भी सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देंगे। इस डांस के आखिर में सभी घरवाले बड़े ही जोश के साथ सलमान खान को जन्मदिन की बधाई देंगे।
दुल्हन गेटप में मेकअप आर्टिस्ट बनी गौहर खान, पति जैद को ऐसे किया तैयार
सलमान खान के जन्मदिन को खास बनाने के लिए रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस, शहनाज गिल और धर्मेश जैसे सितारों की एंट्री होने वाली है। ये सभी सितारे मिलकर सलमान खान के जन्मदिन पर खूब धमाल मचाएंगे।