उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव के इंजीनियरिंग चौराहे पर रंगदारी न देने पर दबंगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर करने के साथ ही उसे चाकू मार कर घायल कर दिया।
पीड़ित ने लूटपाट का भी आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर मड़ियांव विपिन कुमार सिंह ने बताया कि सीतापुर रोड योजना निवासी अजय वर्मा एक निजी कंपनी में काम करते हैं। अजय के मुताबिक वह रविवार रात करीब 11:30 बजे घर लौट रहा था। इस दौरान चाय पीने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर रुका। तभी वहां पर ब्रेजा कार सवार पलटन छावनी निवासी अनुभव श्रीवास्तव अपने कई साथियों के साथ पहले से मौजूद थे।
दबंगों ने घर में घुसकर युवक के पहले हाथ-पैर तोड़े फिर गोली मारकर की हत्या
अजय के मुताबिक अनुभव ने उससे रंगदारी की मांग करने लगे, विरोध करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया।
इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके पास मौजूद 1800 रुपये भी लूट लिए, विरोध पर उसे चाकू मार कर भाग निकले। इंस्पेक्टर ने बताया कि दूसरे पक्ष ने भी मारपीट और लूटपाट के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई है। क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।