नई दिल्ली. नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद शुक्रवार 23 जुलाई को उनकी ताजपोशी होने वाली है. इस बीच खबर आ रही है कि सिद्धू से नाराज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी उनके कार्यक्रम में शामिल होंगे.
CM योगी ने निराश्रित बच्चों के खाते में तीन महीने का 12 हजार रुपए भेजे
पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि यह घटनाक्रम पार्टी आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद हुआ है. सूत्रों ने खुलासा किया है कि पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत सीएम के साथ कांग्रेस भवन जाएंगे जहां समारोह होने वाला है. सिद्धू को पार्टी की कमान सौंपे जाने से पहले एक टी पार्टी का आयोजन किया गया है. इस टी पार्टी में सीएम अमरिंदर सिंह सभी विधायकों के साथ शामिल होंगे.
मॉडल बनाने का झांसा देकर नाबालिग के साथ गैंगरेप का प्रयास, चार लोग हिरासत में
इस बीच, सीएम अमरिंदर सिंह ने सभी कांग्रेस विधायकों, सांसदों और राज्य के वरिष्ठ पदाधिकारियों को कल सुबह 10 बजे चाय पर बुलाया है. उसके बाद सभी वहां से राज्य के नए कांग्रेस चीफ के पद ग्रहण कार्यक्रम में जाएंगे. पंजाब सीएम के मीडिया अडवाइजर ने इसकी जानकारी दी.
दिल्ली में फिर चला योगी का बुलडोजर, रोहिंग्या कैंप ढहा कर मुक्त कराई 150 करोड़ की जमीन
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने कहा था कि मुख्यमंत्री सिद्धू से तब तक नहीं मिलेंगे जब तक कि वह सार्वजनिक रूप से उनके खिलाफ अपने ‘अपमानजनक’ ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगते हैं. हालांकि कार्यक्रम में शामिल होने की खबर से माना जा रहा है कि सिद्धू बनाम कैप्टन कि तकरार खत्म होने वाली है।