रायपुर। रविवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Sai) ने मोदी की गारंटियों का जिक्र किया।
उन्होंने (CM Sai) कहा कि, पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अगले पांच वर्षों तक देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। पीएम आवास योजना में 4 करोड़ घर बने, तीन करोड़ घर और बनेंगे, 18 लाख घर छत्तीसगढ़ में बनेंगे। जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्रदान करते रहेंगे। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से गरीबों का बिजली का बिल जीरो करेंगे। 70 वर्ष और उससे अधिक बुजुर्गों का इलाज मुफ़्त। आयुष्मान भारत, आरोग्य मंदिर इत्यादि योजनाएं चलते रहेंगी। सभी के लिए गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सुलभ। पीएम किसान और पीएम फसल बीमा योजना के माध्यम से लगातार वित्तीय सहायता।
किसानों को समर्थन देकर दाल, खाद्य, तेल और सब्जियों में आत्मनिर्भरता हासिल करेंगे। श्री अन्न को एक सुपर फूड के रूप में और भारत को विश्व के मिलेट हब के रूप में स्थापित करेंगे। जनजातीय संस्कृति का सम्मान और संरक्षण करेंगे, 2025 को जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में घोषित करेंगे और डिजिटल जनजातीय कला अकादमी स्थापित करेंगे। वन उपज पर आधारित स्टार्ट अप को प्रोत्साहन देंगे।
विष्णु (CM Sai) का सुशासन
मोदी की गारंटी याने गारंटी पूरा होने की गारंटी। 18 लाख पीएम आवास दिया। महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों को अब तक तीन किश्त का भुगतान। बकाया बोनस दो वर्ष का 12 लाख किसानों को 3716 करोड़ रुपए। रिकॉर्ड 3100 रुपये क्विंटल, 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीद।
145 लाख टन की रिकॉर्ड धान खरीदी छत्तीसगढ़ में। राज्य के 24 लाख 75 हजार किसानों को करीब 45 हजार करोड़ रूपये सीधे खाते में। मंडी टैक्स हुआ आधा। कांग्रेस ने माफ करने का वादा कर दुगना किया था। तेन्दूपत्ता संग्राहकों के पारिश्रमिक दर को 4000 रुपये प्रति मानक से बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति मानक बोरा दिए जाने की शुरुआत हुई। पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को, श्रीराम लला दर्शन योजना प्रारम्भ,
लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान निधि फिर से बहाल, बिजली बिल हाफ 42 लाख 34 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को। एकल बत्ती परिवारों को 30 यूनिट खपत तक मुफ्त बिजली।