उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में भ्रष्टाचार निवारण संठगन की टीम ने एक किसान से 20 हजार की रिश्वत लेते समय चकबंदी लेखपाल को आज रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रुड़की (उत्तराखण्ड) निवासी परवेज आलम से चकबंदी संबंधी काम के लिए लेखपाल जनेश्वर प्रसाद ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
किसान ने इस संबंध भ्रष्टाचार निवारण के अधिकारियों से शिकायत की थी। इस पर आज योजना के तहत संगठन की टीम ने परवेज से 20 हजार की घूस लेते समय लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ लिया।
इस दौरान एंटीकरप्शन टीम के साथ कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया व तहसीलदार सदर अभिषेक शाही भी मौजूद रहे। इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।