कुवैत। कुवैत में शुक्रवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के 753 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62,625 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार इस दौरान चार और लोगों की कोरोना से मौत के बाद देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 425 हो गयी है तथा फिलहाल 9,285 लोग विभ्भिन अस्पतालों में भर्ती है जिसमे से 129 गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती है।
मंत्रालय ने यह भी बताया कि 668 मरीजों के ठीक होने के बाद देश में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 52,915 हो गयी है।
यूपी में एक दिन में हुई 50,697 सैंपल की जांच, कुल जाँचों का आंकड़ा 17 लाख के पार
इस बीच कुवैत सरकार के प्रवक्ता तारेक अल-मजरम ने कहा कि कोरोना के कारण लगाए गए प्रतिबंधों में तीसरी बार छूट का निर्णय 28 जुलाई को लिया जाएगा। तीसरे चरण के दौरान श्रम क्षमता 50 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ेगी और सामाजिक देखभाल वाले केंद्रों में किसी के आने की अब अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के घंटों को और भी कम किया जाएगा तथा सरकार ने 26 जुलाई से फरवानिया क्षेत्र में लगाए गए लॉकडाउन को भी हटाने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए चीन और कुवैत साथ मिल कर काम कर रहे हैं। कोरोना महामारी के प्रसार के शुरुआती दिनों में कुवैत ने चीन को तीस लाख अमेरिकी डॉलर के चिकित्सिक उपकरण भी भेजे थे।
कोविड केयर सेंटर के वाशरूम में नाबालिग से अश्लील हरकतें, मोबाइल में वीडियो भी बनाई
वही अप्रैल 27 को चीन के चिकित्सिक विशेषज्ञों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए कुवैत का दौरा कर सहायता भी की थी।