उत्तर प्रदेश में झांसी जनपद के कार्यकारिणी उपाध्यक्ष ने अखिलेश गुप्ता (नीलू) ने कोरोना पॉजिटिव पाये गये उनके रिश्तेदार की नकली प्लाजमा चढाये जाने से हुई मौत के बाद अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रहीं है।
भाजपा कार्यकारिणी उपाध्यक्ष ने गुरूवार को बताया कि अस्पताल की गंभीर लापरवाही के चलते उनके बहनोई की मौत हुई और इसके खिलाफ जब उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो अब उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही है , इसी के चलते अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगायी है।
रक्सा निवासी श्री गुप्ता ने बताया कि वह झांसी जनपद के भाजपा कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के दतिया निवासी उनके बहनोई मनोज गुप्ता (46) को 3 दिसम्बर को कोरोना पॉजिटिव बताया गया था, इस पर वह उन्हें ग्वालियर की एक प्राईवेट अस्पताल ले गए। वहां उनकी हालत में सुधार होना शुरु हो गया। इसी दौरान उन्हें अस्पताल स्टाफ ने प्लाज्मा चढ़वाने की सलाह दी और उन्होंने मरीज को प्लाज्मा चढ़वाया लेकिन प्लाज्मा चढ़वाते ही उनकी तबीयत खराब हो गई और उनके बहनोई की 10 दिसम्बर को मौत हो गई। इस पूरे इलाज क दौरान करीब छह लाख रुपए का खर्च आया।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ‘लोगो’ को मंजूरी, लोगो में राज्य पक्षी ‘सारस’ का अक्स
उन्होंने इस घटना के बाद प्लाज्मा की जांच कराई तो पाया कि प्लाज्मा नकली है। इसकी शिकायत करने पर मुकद्मा दर्ज कर लिया गया। इसके बाद अब उनके पास धमकियों भरे फोन आ रहे हैं। उन्हें जान से मारने की तक धमकी दी जा रही है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले को संज्ञान लेते हुए संबंधित अस्पताल के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराने व पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। साथ ही लोगों को आगाह भी किया है कि कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी के दौरान भी लोग धोखाधड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं इसलिए नकली प्लाज्मा चढ़वाने वालों से सावधान रहें।